कई जगह प्रदर्शन, पुलिस का हालात काबू में होने का दावा
कई जगह प्रदर्शन- टीम एनबीटी, नई दिल्लीः नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में रविवार को हिंसा हुई। आरोप है, पूर्व विधायक कपिल मिश्रा के समर्थकों और सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच पत्थरबाजी हुई। हालात को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। आंसू गैस का इस्तेमाल भी हुआ। देर रात तक पुलिस प्रदर्शनस्थलों पर डटी थी और हालात को काबू में होने का दावा कर रही थी। प्रभावित इलाके मौजपर, जाफराबाद, चांदबाग, खुरेजी रहे। यों तो CAA के विरोध में इन इलाकों में दो महीने से सड़क किनारे प्रदर्शन चल रहे थे. लेकिन शनिवार रात जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे महिलाएं सड़क पर बैठ गईं। रविवार दिन में ये फिर लौटीं और इससे सीलमपुरगोकलपुरी जाने वाला रास्ता ठप हो गया। तभी जाफराबाद के पास मौजपुर चौक में CAA के पक्ष में पूर्व विधायक कपिल मिश्रा समर्थकों के साथ बैठ गए। उन्होंने कहा कि हम जाफराबाद को दूसरा शाहीन बाग नहीं बनने देंगे। कपिल ने पुलिस को चेताया कि तीन दिन में सारी सड़कों को खाली कराएं। इस बीच आरोप है कि CAA विरोधियों ने कपिल समर्थकों पर पथराव कर दिया। जवाब में कपिल समर्थकों ने भी पत्थर फेंके। ट्रंप के दौरे से ऐन पहले इन प्रदर्शनों के पीछे सुरक्षा एजेंसियां किसी साजिश से इनकार नहीं कर रही हैं। __ भीम आर्मी नेता चंद्रशेखर आजाद ने प्रमोशन में कोटे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रविवार को भारत बंद भी बुलाया था।