एडलिन बनीं मिस डीवा यूनिवर्स 2020 Prathamesh Bandekar


लीवा मिस डीवा यूनिवर्स 2020 का ताज मेंगलुरु की एडलिन कैस्टेलिनो के सिर सजा। मुंबई के यशराज स्टूडियो में शनिवार रात हुए रंगारंग समारोह में इस कॉन्टेस्ट की विजेता एडलिन अब मिस यूनिवर्स ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। जबलपुर की आवृत्ति चौधरी लीवा मिस डीवा सुप्रानैशनल 2020 चुनी गई, जबकि पुणे की नेहा जायसवाल लीवा मिस डीवा 2020 की रनरअप रहीं।