ट्रंप को भाया अपना बाहुबली अवतार आज पहुंचेंगे अहमदाबाद, फिर ताज


- विशेष संवाददाता, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप दो दिन के भारत दौरे पर सोमवार को सीधे अहमदाबाद पहुंचेंगे जहां 'नमस्ते टप' कार्यक्रम की खास तैयारी है। टप पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जो सिर्फ भारत दौरे पर रहेंगे। भारत रवाना होने से पहले ट्रंप ने मोदी को अपना मित्र बताया और कहा कि भारत में महान दोस्तों से मिलने को बेहद उत्साहित हूं। काफी पहले से भारत जाने की मेरी योजना थी। भारत में यह सबसे बड़ा इवेंट होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने मुझसे यह कहा है। वहां लाखों लाख होंगे। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि वह ट्रंप के स्वागत को उत्सुक हैं। यह सम्मान की बात होगी कि वह हमारे साथ होंगे। ट्रंप को 'नमस्ते' कहने के लिए अहमदाबाद ही नहीं, पूरा गुजरात तैयार है।


US नागरिकता का लिए नियम और कडे


भाषा, वॉशिंगटनः प्रवासियों के लिए अमेरिका सोमवार से नया नियम लागू करने जा रहा है। इसके बाद उन। प्रवासियों को ग्रीन कार्ड या कानूनी रूप से हमेशा के लिए अमेरिका में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जिन्होंने सस्ती सरकारी सुविधाओं का फायदा उठाया होगा। इस कदम से वहां रह रहे वे भारतीय प्रभावित हो सकते हैं, जिनके पास एच-1बी वीजा है और जो लंबे समय से अमेरिकी नागरिकता मिलने का इंतजार कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, 11% भारतीय परिवारों ने जन सुविधाओं के फायदे उठाए हैं। अब नए कानून के अनुसार इनकी जांच होगी।