जिलेभर में विद्युत चोरी के खिलाफ चलाई जा रही विशेष मुहिम में वसई डिवीजन के अधिकारियों ने तालुका भर में हजारों यूनिट विद्युत चोरी पकडी है। मामले में मंगलवार को वसई पूर्व में 73 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि वसई विरार में बडे.पैमाने पर हो रही विद्युत चोरी को लेकर नवभारत टाइम्स ने लगातार खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद हरकत में आए वसई डिवीजन के अधिकारी तेजी से कार्रवाई में जुट गए हैं। गत माह विभाग ने लगभग डेढ.सौ से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उसके बाद भी यहां बडे. पैमाने पर विद्युत चोरी की जा रही है। जानकारी के अनुसार, वसई विरार के स्लम इलाकों में बडे. पैमाने पर विद्युत चोरी की जाती है। विद्युत चोरी जिसमें के चलते महावितरण को रोजाना लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है ,साथ ही वैध तरीके से विद्युत उपभोगताओं को लोड शेडिंग, अधिक बिल आना जैसी तरह तरह की परेशानियों का सामना करना पडता है। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है
वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है पाई कि यह सब विभागीय अधिकारियों, वैध कर्मचारियों व बिजली चोर माफियाओं बात की मिलीभगत से होता है। इन्ही सब सहयोग टाइम्स ने जमीनी पडताल के बाद ग्राउंड रिपोर्ट स्टोरी प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशन के बाद हरकत में आये महावितरण ने अलग अलग क्षेत्रों में कार्रवाई शुरु की। कार्रवाई के तहत नालासोपारा के धानिवबाग, वाकनपाडा, वालीव आदि इलाकों में हजारों यूनिट विद्युत चोरी पकडी गई। जिसमें 73 लोगों पर मामला दर्ज किया गया। विभाग ने बताया कि बिना मीटर के विद्युत चोरी की जा रही थी। सबसे ज्यादा विद्युत चोरी नालासोपारा पूर्व के संतोष भुवन, बिलालपाडा, धानिवबाग, रहमत नगर, वाकनपाडा , वालीव, नवजीवन गौराईपाडा आदि जगहों पर पाई गई है। महावितरण ने नागरिकों से वैध तरीके से बिजली उपयोग करने की बात कही है। साथ ही इस मुहिम में सहयोग की अपील की है।