कैंसिलेशन चार्ज को लेकर रेल यात्री नाराज

 


ठाणे: कोरोना से बचने और इसके विस्तार को रोकने के लिए रेलवे ने लोगों से अपील की थी कि बहुत जरूरी न हो तो हाल फिलहाल यात्रा करने वाले लोग इसे कैंसिल कर दें। इसके बाद लोग लगातार अपने टिकट कैंसिल कर रहे हैं। लेकिन लोगों में इस बात की नाराजगी है कि रेलवे उनसे कैंसिलशन चार्ज ले रहा है। लोगों का कहना है कि जब सरकार की तरफ से यात्रा स्थगित करने की अपील की गई है तो कैंसिलेशन चार्ज क्यों लिया जा रहा है। ठाणे रेल यात्री संगठन के दत्तात्रय गोडबोले ने इस बारे में रेलवे प्रशासन और सरकार को पत्र भी लिखा है। दत्तात्रय गोडबोले के मुताबिक, इसका सबसे ज्यादा नुकसान गर्मी की छुट्टियों में अपने परिवार के साथ बाहर घूमने जाने वालों को हो रहा है। इन लोगों ने चार माह पहले ही टिकट करा लिए थे। गोडबोले के मुताबिक, पर्यटन स्थलों, मंदिरों पर पाबंदी लगने से बडे पैमाने पर लोग टूर रद्द कर रहे हैं। इससे सैकड़ों लोगों को आर्थिक नुकसान हो रहा हैडोंबिवली स्थित वेंचर ट्रेवल एजेंसी के सुनील देशपांडे के अनुसार, उनके पास 22 लोगों के एक समूह ने 15 मार्च को गुजरात स्थित द्वारका मंदिर जाने और 18 को वहां से वापस आने के लिए ट्रेन की बुकिंग की थी। लेकिन सभी ने टिकट रद्द करा दिए हैं। एक अन्य ग्रुप की बुकिंग विदर्भ एक्सप्रेस से 26 अप्रैल को विदर्भ स्थित एक पर्यटन स्थल जाने के लिए थी, जो रद्द करा दी गई। इससे लोगों का काफी नुकसान हो रहा है। चूंकि लोग अपनी मर्जी से ये यात्राएं रद्द नहीं करा रहे हैं। यह आपात स्थिति है, इसलिए सरकार को चाहिए कि वह लोगों का पूरा पैसा वापस करे।