नालासोपारा: जिलेभर में दशामाता की पूजा पर अनेक धार्मिक आयोजन किए गए। राजस्थानी समाज की अनेक संस्थाओं द्वारा विशेष धार्मिक कार्यक्रम किए गए। समाज की महिलाओं ने पारंपरिक श्रृंगार कर दशामाता की पूजा अर्चना की। __ महिलाओं ने व्रत के दौरान दशामाता की कहानियां सुनाकर एक-दूसरे को उपहार भेंट किए। 11 मार्च से हुआ यह धार्मिक कार्यक्रम बुधवार 18 मार्च को संपन्न हुआ। उससे पहले सुबह 7 बजे दशा माता की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान महिलाआ न गीत, संगीत, भजन, कीर्तन के आयोजन किए। आयोजन को सफल बनाने में सीता मदनलाल इटोदिया, लक्ष्मी रमेश चंद्र इटोदिया, प्रेमा चन्दप्रकाश धाकड, कमला गोपीलाल चौहान, पुष्पा कमला देवी बडोला, आशा चौहान, कविता मुकेश बडोला, ममता प्रवीण इटोदिया, चंदा कुंवर हरिसिंह भाटी, वर्षा बडोला, पिंकी जैन, हिना जैन, लीलावेन सिंघवी व पुष्पाबेन बडोला, कमला गोपीलाल चौहानकविता मुकेश बडोला, सीता मदन लाल इंटोदिया, लक्ष्मी रमेश इंटोदिया, लीला सुरेश पीपाडा, अंजना अशोक लोढामांगी बाई वकत सिंह, चंदा राजेश चौअनपुष्पा नानालाल बडोला, हेमलता प्रकाश बडोला, वर्षा गौरव बडोला, ममता प्रवीण इंटोदिया आदि का प्रमुख योगदान रहा।
राजस्थानी समाज ने मनाया दशामाता पवे