<no title>


मुंबई: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नाराजगी जताने के बाद बीएमसी सहित अन्य स्थानीय निकाय बेहद सक्रिय गए हैंसोशल डिस्टेसिंग के चलते सारे खेल मैदान भाजी मार्केट में तब्दील होने लगे हैं। दादर के भाजी मार्केट कुछ हिस्सों को चुनाभट्टी स्थित सोमैया मैदान में शिफ्ट किया गया है, तो नवी मुंबई के एपीएमसी फल और सब्जी बाजार को 50 एकड़ के खुले मैदान लगाने का निर्णय लिया गया है। दाना बाजार में लोकल और बाहरी ट्रकों के भरने और खाली करने के दिन बदलाव किया गया है। गौरतलब है कि रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चेताया था कि सब्जी मार्केट में अब भी भीड़ दिखाई दे रही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया दी थी कि अगर लोग नहीं माने तो भी कठोर कदम उठाने पड़ सकते ठाकरे की चेतावनी के बाद स्थानीय निकायों ने सक्रियता दिखाई। मुंबई डोंगरी बाजार में भीड़ के चलते इसे मैदान में स्थानांतरित किया गया मुंबई में दादर स्थित सब्जी मंडी में बाहर सब्जी बेचने वालों को सोमैया मैदान भेजा गया है। वहां पर भाजी विक्रेताओं को दूर-दूर बिठाया गया है। वहां जो भाजी खरीदी करने आएगा, उसके पर मास्क अनिवार्य होगा। मास्क होने की स्थित में कोई भी भाजी विक्रेता उन्हें भाजी नहीं देगा।कुर्ला पश्चिम की यादव मंडी का यही हाल है। कुर्ला पुलिस और बीएमसी वॉर्ड ऑफिस ने मिलकर दुकानदारों और खरीदारों के बीच दूरी तय कर है। इसका पालन नहीं करने वालों पुलिस की पैनी नजर है। कुर्ला पूर्व खुले मैदान को सब्जी बाजार में तब्दील कर दिया गया है। इसी तरह से घाटकोपर भाजी मार्केट बना दिया गया है।