मुंबई से सटे ठाणे में एक मासूम को अगवा करने का मामला सामने आया है। भिवंडी के पुराने इलाके से डेढ़ साल के एक बच्चे का कथित रूप से अपहरण कर लिया गया।
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को बच्चे को घर में सोता हुआ छोड़कर उसके पिता और तीन साल के भाई शौच के लिए बाहर गये थे। जब वे लोग लौटे तब उन्होंने घर में बच्चे को नहीं देखा। अधिकारी के अनुसार बच्चे की मां अपने पति से किसी मामूली बात पर विवाद होने पर पिछले सप्ताह शाहपुर स्थित मायके चली गयी थी लेकिन कोविड-19 लॉकडाउन के चलते ससुराल नहीं लौट पायी थी।
ठाणे पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) सुखदा नरकर ने बताया कि नरपोली थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 363 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया।
ठाणे: भिवंडी में डेढ़ साल का मासूम अगवा, केस दर्ज
• Rajdev Tiwari