चीन के वुहान शहर से 76 दिन बाद लॉकडाउन को हटा दिया गया है। जी हां… वुहान, वही शहर है जहां से दिसंबर महीने में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। बढ़ते मामलों को देखते हुए 23 जनवरी को शहर में लॉकडाउन का ऐलान किया गया था, जिसके बाद से शहर की 11 मिलियन आबादी को घरों में बंद हो गई थी। बुधवार आधी रात जब शहर को लॉकडाउन से आजाद किया गया, तो वुहान रोशनी से जगमगा उठा। अब सोशल मीडिया पर #Wuhan ट्रेंड कर रहा है, लोग इस हैशटैग के साथ सेलिब्रेशन के विडियोज और अपने दिल की बात शेयर कर रहे हैं।
बता दें, वुहान कोरोना का केंद्र रहा है और इस शहर में घातक वायरस की वजह से 3300 से ज्यादा लोगों की जान गई हैं। 82 हजार से ज्यादा लोग वुहान में कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। ताजा सरकारी आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते कुछ हफ्तो से शहर में कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आई है। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों में कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया।